आईपीएल-9 के शतकवीरों में सबसे आगे विराट कोहली

आईपीएल-9 के शतकवीरों में सबसे आगे विराट कोहली

बैंगलोर टीम के कप्‍तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

इस सीजन आईपीएल में बैंगलोर की टीम बेशक अंक तालिका में ऊपर नहीं चल रही है, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली का शानदार फॉर्म बरकरार है। विराट ने इस सीजन में दो शतकीय पारियां खेली हैं, जबकि सीजन के दो और शतक विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से आए हैं।

पिछले हफ्ते पुणे के खिलाफ बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलवाई। जानकारों ने विराट के इस शतक की जमकर तारीफ की। 58 गेंदों पर 186 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेली गई विराट की इस पारी (58 गेंदों पर नाबाद 108, स्ट्राइक रेट 186.20) की तारीफ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी की। गांगुली ने यहां तक कहा कि विराट के इस शतकीय पारी में सभी शॉट क्लासिक और शानदार थे।

आईपीएल-9 में दो शतक लगाने वाले विराट इकलौते बल्लेबाज इस सीजन में अब तक विराट कोहली दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे हैं। दोनों ही बार विराट गेंदबाजों की पहुंच से बाहर रहे और आउट नहीं किए जा सके। ये और बात है कि विराट का पहला शतक (63 गेंदों पर नाबाद 100 रन, स्ट्राइक रेट 158.73) उनकी टीम को हार से नहीं बचा सका।

आईपीएल-9 का पहला शतक क्विंटन डि कॉक के नाम इस सीजन आईपीएल में शतकों की शुरुआत दक्षिण अफ्रीकी युवा बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने की। दिल्ली टीम के क्विंटन डिकॉक ने 51 गेंदों पर 108 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212 (211.76) के करीब रहा। इसी सीजन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया। पुणे के स्मिथ ने गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों पर 187.03 के स्ट्राइक रेट से 101 रनों की पारी खेली, लेकिन उस मैच में अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। आईपीएल के नौ सीजन में अब तक 39 शतकीय पारियां खेली गई हैं।

2008 आईपीएल - 6 शतक
2009 आईपीएल - 2 शतक
2010 आईपीएल - 4 शतक
2011 आईपीएल - 6 शतक
2012 आईपीएल - 6 शतक
2013 आईपीएल - 4 शतक
2014 आईपीएल - 3 शतक
2015 आईपीएल - 4 शतक
2016 आईपीएल - 4 शतक


आईपीएल-9 के दो तिहाई मैच पूरे हो चुके हैं। इस सीजन में फैन्स कम से कम एक या दो और ऐसे ही धमाकेदार शतकीय पारियों की उम्मीद कर सकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com