GAIL भर्ती 2016: सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर, मैनेजर और अन्य 40 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

GAIL भर्ती 2016: सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर, मैनेजर और अन्य 40 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

फोटो साभार: gailonline.com

गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited – GAIL) ने सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर, मैनेजर आदि 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 27 सितम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण और वेतनमान:

क्र.सं.पदरिक्तियां
1सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग)7 पद
2सीनियर ऑफिसर (F& A)5 पद
3सीनियर ऑफिसर (HR)6 पद
4सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन)2 पद
5सीनियर इंजीनियर (केमिकल ऑपरेशन)1 पद
6सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन)1 पद
7सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)3 पद
8सीनियर इंजीनियर (पॉलीमर)4 पद
9सीनियर ऑफिसर (CSR)3 पद
10डिप्टी मैनेजर6 पद
11जनरल मैनेजर2 पद
 
नोट: पूरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पढ़ें.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग)रू. 24900 - 50500/-
2सीनियर ऑफिसर (F& A)रू. 24900 - 50500/-
3सीनियर ऑफिसर (HR)रू. 24900 - 50500/-
4सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन)रू. 24900 - 50500/-
5सीनियर इंजीनियर (केमिकल ऑपरेशन)रू. 24900 - 50500/-
6सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन)रू. 24900 - 50500/-
7सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)रू. 24900 - 50500/-
8सीनियर इंजीनियर (पॉलीमर)रू. 24900 - 50500/-
9सीनियर ऑफिसर (CSR)रू. 24900 - 50500/-
10डिप्टी मेनेजररू. 29100 - 54500/-
11जनरल मेनेजररू. 51300 - 73000/-
 
नोट: पूरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पढ़ें.
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन के लिए पदों के अनुसार आयु सीमा निर्धारित की गई है. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पढ़ें.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए पदों के अनुसार आयु सीमा निर्धारित की गई है. आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी. पूरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पढ़ें.

चयन प्रकिया:
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थी के पास एक वैलिड आईडी प्रूफ, जैसे वोटर कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. 
 
आवेदन शुल्क:
वर्गशुल्क
अनारक्षित (सामान्य) वर्गरू. 200/-
अन्य पिछड़ा वर्गरू. 200/-
अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
विकलांग (दिव्यांग)कोई शुल्क नहीं
 
नोट: आवेदन शुल्क Debit Card, Credit Card, Net Banking या SBI से Pre Acknowledgement Payment (PAP) के माध्यम से जमा करना है
 
ऐसे करें आवेदन:
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited – GAIL) में उपर्युक्त पदों पर अभ्यर्थी GAIL की आधिकारिक वेबसाइट www.gailonline.com पर लॉग-इन कर 27 सितम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना/विज्ञापन और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com