मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण (MPPKVVCL) में 573 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण (MPPKVVCL) में 573 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण (Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Viatran - MPPKVVCL) ने 573 लाइन अटेंडेंट (Line Attendant) पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य आवेदक 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
शैक्षणिक योग्यता:
लाइन अटेंडेंट (Line Attendant) के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संसथान से मैट्रिक (10वीं) और ITI पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
 
आयु सीमा:
इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 1 सितंबर, 2016 तक  न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आयु सीमा में सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.
 
आवेदन शुल्क:

क्र.सं.वर्गशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य) वर्गरूपए 1000/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरूपए 1000/-
3अनुसूचित जातिरूपए 800/-
4अनुसूचित जनजातिरूपए 800/-
 
नोट: यह शुल्क Debit Card, Credit Card, Net Banking या E-Challan (ई-चालान)  के माध्यम से जमा करना है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
चयन प्रक्रिया:
योग्य अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) में उनके प्रदर्शन (मेधा सूची) के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता का परीक्षण भी किया जायेगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य आवेदक 20 सितंबर, 2016 तक www.mponline.gov.in OR www.mpwz.co.in की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com