रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और क्लर्क के पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास के लिए मौका

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और क्लर्क के पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास के लिए मौका

रक्षा मंत्रालय में लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) और फायरमैन के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2016 है. पद, रिक्तियों और योग्यता का पूरा ब्योरा इस प्रकार है - 

लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी)- 1
वेतनमान - 5200-20200 + 1900 ग्रेड पे
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास व टाइपिंग का ज्ञान
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष
चयन - लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी लेकिन टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाई करना होगा.

फायरमैन- 32
वेतनमान - 5200-20200 + 1900 ग्रेड पे
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास व हिंदी का ज्ञान
इस पद के लिए शारीरिक मापदंडों पर भी खरा उतरना होगा- लंबाई 165 सेमी. छाती (बिना फुलाए) - 81.5 सेमी, छाती (फुलाकर) - 85 सेमी, वजन कम से कम 50 किग्रा हो. 
- 6 मिनट में 1.6 किमी. की दौड़ पूरी करनी होगी. 

- एसएससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का आयु में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है.

और अधिक जानकारी के लिए इंप्लॉयमेंट न्यूज (10 दिसंबर-16 दिसंबर) देख सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com