स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में असिस्टेंट मैनेजर के 406 पदों पर भर्ती, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में असिस्टेंट मैनेजर के 406 पदों पर भर्ती, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India - SBI) ने असिस्टेंट मैनेजर और अन्य 406 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 476

क्र.सं.पदरिक्तियांआयु सीमा
1असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम)180 पद21 से 30 वर्ष
2डेवलपर50 पद25 से 35 वर्ष
3टेस्ट लीड2 पद26 से 35 वर्ष
4टेस्टर12 पद24 से 35 वर्ष
5मैनेजर (Statistician)7 पद24 से 35 वर्ष
6असिस्टेंट मैनेजर (Statistician)20 पद21 से 30 वर्ष
7टेक्नोलॉजी रिलेशनशिप मैनेजर (टेक.आरएमएस)4 पद28 से 40 वर्ष
8एडमिन सपोर्ट ऑफिसर (Deptt,MAB)1 पद24 से 35 वर्ष
9एप्लीकेशन आर्किटेक्ट2 पद28 से 38 वर्ष
10बिसनेस आर्किटेक्ट1 पद28 से 40 वर्ष
11डाटावेयरहाउस आर्किटेक्ट1 पद28 से 40 वर्ष
12एंटरप्राइज आर्किटेक्ट2 पद28 से 40 वर्ष
13पोर्टल आर्किटेक्ट1 पद26 से 40 वर्ष
14टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट5 पद30 से 40 वर्ष
15इंफ्रास्ट्रक्चर इंजिनियर9 पद24 से 33 वर्ष
16सिविल इंजिनियर1 पद24 से 33 वर्ष
17इलेक्ट्रिकल इंजिनियर1 पद24 से 33 वर्ष
18टेक्निकल इंजिनियर1 पद26 से 40 वर्ष
19नेटवर्क इंजिनियर2 पद24 से 33 वर्ष
20कंप्लेंट/ डिस्प्यूट रेसोलुतिओं ऑफिसर2 पद24 से 35 वर्ष
21आईटी रिस्क मैनेजर2 पद24 से 35 वर्ष
22आईटी सिक्यूरिटी एक्सपर्ट2 पद24 से 35 वर्ष
23प्रोजेक्ट मैनेजर29 पद28 से 40 वर्ष
24बिज़नस एनालिस्ट18 पद28 से 40 वर्ष
25डेवलपर22 पद24 से 33 वर्ष
26टेस्टर5 पद24 से 33 वर्ष
27टेस्ट लीड1 पद26 से 35 वर्ष
28टेक्निकल लीड12 पद26 से 35 वर्ष
29इनोवेशन स्पेशलिस्ट5 पद28 से 40 वर्ष
30डाटा साइंटिस्ट3 पद28 से 40 वर्ष
31सौर्सिंग एनालिस्ट1 पद24 से 33 वर्ष
32UX डिज़ाइनर1 पद24 से 33 वर्ष
33WAS एडमिनिस्ट्रेटर1 पद28 से 40 वर्ष
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है. नोट, विज्ञप्ति के अनुसार, उपर्युक्त में से कुछ पदों के लिए निश्चित अनुभव होने चाहिए. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 600/-
2अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)रुपये 600/-
3अनुसूचित जातिरुपये 100/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 100/-
 
नोट: आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड की सहायता से ऑनलाइन जमा करवाना है.
 
ऐसे करें आवेदन:
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India - SBI) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी SBI की वेबसाईट पेज https://www.sbi.co.in/careers/ongoing-recruitment.html पर लॉग-इन कर 22 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि22 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि22 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि (संभावित)25 नवंबर 2016
कॉल लेटर/एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि15 नवंबर 2016
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com