उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) भर्ती: इंजीनियर, इंस्पेक्टर और अन्य पदों पर नियुक्ति लिए ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) भर्ती: इंजीनियर, इंस्पेक्टर और अन्य पदों पर नियुक्ति लिए ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission – UPPSC) ने इंजीनियर, ऑफिसर, इंस्पेक्टर और अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.
 
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 54 है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 9 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण:
 

क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिस्टेंट डायरेक्टर – प्रिंटिंग5 पद
2असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल04 पद
3मैनेजमेंट ऑफिसर03 पद
4ड्रग इंस्पेक्टर25 पद
5चीफ फायर ऑफिसर05 पद
6स्पोर्ट्स ऑफिसर03 पद
7डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर01 पद
8प्रोफेसर शल्य तंत्र02 पद
9लेक्चरर शालाक्य तंत्र03 पद
10प्रोफेसर कौमार्य भृत्य01 पद
11रीडर कम्युनिटी मेडिसिन01 पद
12प्रोफेसर होम्योपैथिक फार्मेसी02 पद
13सुपरिन्टेन्डेन्ट01 पद
 
उम्र सीमा:
 
क्र.सं.विवरणउम्र सीमा
1पद क्रम संख्या 1,4,6,7,1321 से 40 वर्ष के बीच
2पद क्रम संख्या- 523 से 40 वर्ष
3पद क्रम संख्या 1128 से 45 वर्ष
4पद क्रम संख्या 1230 से 50 वर्ष के बीच
5पद क्रम संख्या 8 और 1030 वर्ष
6पद क्रम संख्या 925 वर्ष
 
नोट: आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
 
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन UPPSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
 
वेतनमान:

उपर्युक्त पदों के लिए वेतनमान इस प्रकार है:
क्र.सं.पदवेतनमान
1पद क्रम संख्या- 1,4,6,79,300-34,800/- रुपये एवं 4,800/- रूपए ग्रेड पे
2पद क्रम संख्या- 2,3,5,12,1315,600-39,100/- रुपये एवं 5,400/- रूपए ग्रेड पे
3पद क्रम संख्या- 8,1012,000-325-16,500/- रुपये
4पद क्रम संख्या- 98,000-275-13,500/- रुपये
5पद क्रम संख्या 1110,000-325-15,200/- रुपये
 
आवेदन शुल्क:
 
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य वर्ग105 रुपये
2अन्य पिछड़ा वर्ग105 रुपये
3अनुसूचित जाति एवं जनजाति65 रुपये
4विकलांग (दिव्यांग)25 रुपये
 
महत्वपूर्ण तिथियां:
 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि09 सितम्बर 2016
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि06 सितम्बर 2016
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि03 अक्तूबर 2016
 
उपर्युक्त पदों से सम्बंधित विस्तृत अधिसूचना, शैक्षणिक योग्यता, सही/उचित प्रारूप में आवेदन करने और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com