यह ख़बर 03 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लश्कर के संदिग्ध आतंकियों के तार जुड़े गिलानी से

खास बातें

  • दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने दिल्ली और श्रीनगर को दहला देने की बहुत बड़ी साज़िश नाकाम कर दी है और लश्कर के तीन आतंकियों को गिरफ़्तार किया है।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने दिल्ली और श्रीनगर को दहला देने की बहुत बड़ी साज़िश नाकाम कर दी है और लश्कर के तीन आतंकियों को गिरफ़्तार किया है।

अहम बात यह है कि इनमें से एक संदिग्ध को पाकिस्तान का वीजा देने की सिफ़ारिश कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने की थी। अब उनसे पूछताछ की तैयारी हो रही है।

पकड़े गए आतंकी वे लोग हैं जो तीन मार्च से पांच मार्च के बीच दिल्ली और श्रीनगर को दहलाने चले थे। शुक्र है कि सुरक्षा एजेंसियों ने वक़्त रहते ही इन्हें पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक ये लश्कर के आतंकी हैं और इनके पास ऐसा विस्फोटक मिला है जिसमें धमाके के बाद आग लग जाती। शायद इसीलिए इनके निशाने पर चांदनी चौक का कपड़ा बाज़ार और सदर बाज़ार का  प्लास्टिक मार्केट थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने दो लोगों एहतेशाम और शफाकत अली को दिल्ली में पकड़ा और उनकी निशानदेही पर हज़ारीबाग में पकड़े गए तीसरे शख्स तौफीक को दिल्ली आई।