यह ख़बर 15 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं : भाजपा

खास बातें

  • दिनेश त्रिवेदी को लेकर यूपीए के घटक दल तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच रस्साकशी तेज होती देख भाजपा ने कहा है कि मध्यावधि चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।
नई दिल्ली:

रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी को लेकर यूपीए के प्रमुख घटक दल तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच रस्साकशी तेज होती देख भाजपा ने कहा है कि मध्यावधि चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।

वरिष्ठ पार्टी नेता वेंकैया नायडू ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मध्यावधि चुनाव को लेकर अटकलें सरकार की ओर से ही शुरू हुई हैं और भाजपा ने इन आशंकाओं को जन्म नहीं दिया। जब नायडू से पूछा गया कि क्या भाजपा मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी टर्म के लिए तैयार हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा था कि राजग भविष्य में कुछ और दलों को अपने में शामिल कर और मजबूत होगा और वह मध्यावधि चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।