यह ख़बर 22 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर और जेट पर तेल कंपनियों का करोड़ों रुपये बकाया

खास बातें

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने लोकसभा में गणेशराव नागोराव दूधगांवकर तथा पी के बीजू के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
नई दिल्ली:

जेट एयरवेज और किंगफिशर एयरलाइंस पर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों का करोड़ों रूपये बकाया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने लोकसभा में गणेशराव नागोराव दूधगांवकर तथा पी के बीजू के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 29 फरवरी 2012 की स्थिति के अनुसार जेट एयरवेज पर इंडियन ऑयल कापरेरेशन लिमिटेड का 718.74 करोड़ रुपये और भारत पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड का 179 करोड़ रुपये बकाया है। हालांकि किंगफिशर पर इन दोनों ही कंपनियों का कोई बकाया नहीं है। किंगफिशर एयरलाइंस पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड का 517.96 करोड़ रुपये बकाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com