यह ख़बर 27 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उड़ीसा के अपहृत विधायक ने सीएम को भेजा खत

खास बातें

  • उड़ीसा के विधायक झीना हिकाका के अपहरण के बाद बाद नक्सलियों ने मीडिया को भेजे एक खत में कहा है कि मीडिया को विधायक की रिहाई के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए।
भुवनेश्वर:

उड़ीसा के विधायक झीना हिकाका के अपहरण के बाद बाद नक्सलियों ने मीडिया को भेजे एक खत में कहा है कि मीडिया को विधायक की रिहाई के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए।

तेलगू में लिखे खत में नक्सलियों ने लिखा है कि उनके खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट को तुरंत बंद कर दिया जाए और उड़ीसा की जेलों में बंद 66 राजनैतिक बंदियों को रिहा कर दिया जाए। नक्सलियों ने उनके इलाके की सभी पुलिस चौकियों को बंद करने की मांग के साथ कहा है कि जल्द से जल्द उस 14 सूत्रीय समझौते को लागू किया जाए जो मल्लिकागिरी के कलेक्टर की रिहाई के पहले तय किया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नक्सलियों ने अपने खत में यह भी लिखा है कि अगर सरकार ने इस मामले में कोई भी चालाकी करने की कोशिश की तो बीजेडी विधायक झीना हिकाका की हत्या भी की जा सकती है। इससे पहले विधायक झीना हिकाका ने माओवादियों की कैद से राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखी चिट्ठी में कहा कि वह सुरक्षित हैं लेकिन उनकी रिहाई जल्द सुनिश्चित की जाए।