यह ख़बर 04 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ओड दंगा केस : तीसरे मामले में नौ दोषी करार, 32 बरी

खास बातें

  • गुजरात के आणंद जिले की स्पेशल कोर्ट ने ओड दंगा केस के तीसरे और अंतिम मामले में नौ लोगों को दोषी करार दिया है।
अहमदाबाद:

गुजरात के आणंद जिले की स्पेशल कोर्ट ने ओड दंगा केस के तीसरे और अंतिम मामले में नौ लोगों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 41 आरोपियों में से 32 को बरी कर दिया है। अब इन दोषियों को सजा सुनाई जाएगी।

गौरतलब है कि ओड गांव के माल बघोल इलाके में उग्र भीड़ ने तीन मुस्लिम युवकों को जलाकर मार दिया था। पिछले महीने आणंद की स्पेशल कोर्ट ने ओड दंगा केस के एक मामले में 23 दोषियों को सजा सुनाई थी। यह मामला ओड गांव के पीरा बघोल इलाके में 23 मुसलमानों के जलकर मरने से जुड़ा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com