यह ख़बर 10 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गैस रिसाव की शिकायत पर स्थगित करनी पड़ी राज्यसभा की कार्यवाही

खास बातें

  • राज्यसभा में गुरुवार को कई सदस्यों ने गैस रिसाव की शिकायत की जिसके बाद सदन की बैठक पहले 15 मिनट के लिए और फिर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नई दिल्ली:

राज्यसभा में गुरुवार को कई सदस्यों ने गैस रिसाव की शिकायत की जिसके बाद सदन की बैठक पहले 15 मिनट के लिए और फिर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन में प्रश्नकाल चल रहा था। करीब 11 बज कर 27 मिनट पर कांग्रेस के रामचंद्र खूंटिया ने शिकायत की कि कहीं गैस का रिसाव हो रहा है।

इसके बाद अन्य सदस्यों ने भी गैस रिसाव की शिकायत की। इस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सदन में मौजूद थे और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण स्वामी एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से जानना चाहा कि क्या सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित किया जा सकता है। सदस्यों की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद उन्होंने सदन की बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। जब 11 बज कर 43 मिनट पर सदन की बैठक पुन: शुरू हुई तब पीठासीन अध्यक्ष पीजे कुरियन ने कोई कारण बताए बिना, बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।