यह ख़बर 12 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मध्यावधि चुनाव की कोई आशंका नहीं : कांग्रेस

खास बातें

  • मध्यावधि चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है।
कोलकाता/ नई दिल्ली:

मध्यावधि चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है। जहां बीजेपी ने उनके बयान का स्वागत करते हुए जल्द से जल्द आम चुनाव की बात कही है, वहीं कांग्रेस ने मध्यावधि चुनाव की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

शुक्रवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में ममता ने मध्यावधि चुनाव का अंदेशा जताते हुए कार्यकर्ताओं को उसके लिए तैयार रहने को कहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ममता ने कहा कि मध्यावधि चुनाव 2013 में हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और लोकसभा चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2014 में ही होंगे।