यह ख़बर 18 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बीसीसीआई के पास नहीं है एमसीए के फैसले को बदलने का हक

खास बातें

  • शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर बैन लगाने के एमसीए के फैसले के खिलाफ भले ही बीसीसीआई ने अपनी राय दी है लेकिन नियमों के अनुसार देखा जाए तो बीसीसीआई के करने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं।
मुंबई:

शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर बैन लगाने के एमसीए के फैसले के खिलाफ भले ही बीसीसीआई ने अपनी राय दी है लेकिन नियमों के अनुसार देखा जाए तो बीसीसीआई के करने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं।

इस लड़ाई में एक और सवाल उठ गया है। वानखेड़े पर बीसीसीआई बनाम एमसीए की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी है। बता दें कि बीसीसीआई का अपना संविधान है। पू्र्णकालिक सदस्यों का अपना नियम है। एमसीए, बीसीसीआई की फुल मेंबर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीसीसीआई अपने सदस्यों के फैसले को सिर्फ उसी सूरत में पलट सकती है जब फैसला बोर्ड या उसके अधिकारियों के ख़िलाफ हो और शाहरुख बीसीसीआई के सदस्य नहीं है। इसलिए बीसीसीआई एमसीए के फैसले को पलट नहीं सकता है।
 
बीसीसीआई के अधिकारी एमसीए के फैसले को भले ही प्रस्ताव बताएं लेकिन सच्चाई यही है कि नियमों के तहत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के शाहरुख पर बैन के फैसले को पलटना उनके लिए आसान नहीं है।