यह ख़बर 21 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आज है आतंकवाद विरोधी दिवस

खास बातें

  • आज आतंकवाद विरोधी दिवस है। आज ही के दिन यानि 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडू के श्रीपेरंबदूर में हत्या कर दी गई थी।
नई दिल्ली:

आज आतंकवाद विरोधी दिवस है। आज ही के दिन यानि 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडू के श्रीपेरंबदूर में हत्या कर दी गई थी।

इस हमले को लिट्टे के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। राजीव गांधी उस वक्त चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्रीपेरंबदूर गए हुए थे। वो एक आमसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनके बहुत सारे प्रशंसक उनका स्वागत करने के लिए उन्हें फूलों की माला पहना रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए हमलावर धनु ने एक आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया था जिसमें राजीव गांधी की मौत हो गई थी। तभी से राजीव गांधी के सम्मान और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com