यह ख़बर 01 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया

खास बातें

  • क्रिस गेल के नाबाद 85 रन और कीरोन पोलार्ड के 29 गेंद में नाबाद 63 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 56 रन से हरा दिया।
लाउडेरहिल:

क्रिस गेल के नाबाद 85 रन और कीरोन पोलार्ड के 29 गेंद में नाबाद 63 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 56 रन से हरा दिया। गेल ने 52 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए।

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में दो विकेट पर 209 रन का स्कोर बनाया। पोलार्ड ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों ने 47 गेंद में 108 रन की साझेदारी की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यूजीलैंड की टीम जवाब में 18.3 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई। स्पिनर सुनील नारायण ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं कप्तान डेरेन सैमी, फिडेल एडवर्ड्स और डवेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।