यह ख़बर 09 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कर्नाटक : गौड़ा हटाए गए, बीजेपी नेता आज पहुंचेंगे बेंगलुरु

खास बातें

  • कर्नाटक में सदानंद गौड़ा को हटाकर जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद बीजेपी के कई नेता आज बेंगलुरु पहुंच रहे हैं।
बेंगलुरु:

कर्नाटक में सदानंद गौड़ा को हटाकर जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद बीजेपी के कई नेता आज बेंगलुरु पहुंच रहे हैं।

धर्मेन्द्र प्रधान पहले ही बेंगलुरु पहुंच चुके हैं जबकि अरुण जेटली और राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे। मंगलवार को बीजेपी विधायकों की बैठक होनी है जिसमें औपचारिक रूप से जगदीश शेट्टर के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सदानंद गौड़ा को करीब एक साल पहले येदियुरप्पा की जगह कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया था। गौड़ा और येदियुरप्पा के बीच बढ़ती दूरियों के बाद येदियुरप्पा ने बीजेपी आलाकमान पर गौड़ा को हटाने का दबाव बनाया। ऐसे में बीजेपी आलाकमान दक्षिण भारत में अपनी इकलौती सरकार को बचाने के लिए येदियुरप्पा के सामने झुक गई।

अन्य खबरें