यह ख़बर 20 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारतीय संस्कृति के मुताबिक मर्यादा में रहें महिलाएं : मंत्री

खास बातें

  • गुवाहाटी में एक लड़की को सरेआम निर्वस्त्र करके उसके साथ सामूहिक छेड़खानी की सनसनीखेज घटना की पृष्ठभूमि में मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को भारतीय संस्कृति के मुताबिक मर्यादा में रहने की नसीहत दी है।
इंदौर:

गुवाहाटी में एक लड़की को सरेआम निर्वस्त्र करके उसके साथ सामूहिक छेड़खानी की सनसनीखेज घटना की पृष्ठभूमि में मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को भारतीय संस्कृति के मुताबिक मर्यादा में रहने की नसीहत दी है।

विजयवर्गीय ने कहा, ‘महिलाओं का फैशन, रहन-सहन और आचरण भारतीय संस्कृति के मुताबिक मर्यादित होना चाहिए।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महिलाओं को भड़काऊ कपड़ों से दूर रहने की सलाह देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘महिलाओं को ऐसा फैशन अपनाना चाहिए, जिससे लोगों के मन में उनके प्रति श्रद्धा बढ़े। लेकिन दुर्भाग्य से देखा जा रहा है कि कुछ महिलाएं ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिससे उत्तेजना पैदा हो जाती है। इस वजह से भी समाज में विकृति आती है।’