यह ख़बर 21 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गिरफ्तार जज ने कहा, रेड्डी की जमानत के लिए हुई 100 करोड़ की पेशकश

खास बातें

  • रिश्वत लेकर जमानत देने के आरोप में गिरफ्तार न्यायाधीश ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए उनके संबंधियों ने 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।
हैदराबाद:

रिश्वत लेकर जमानत देने के आरोप में गिरफ्तार न्यायाधीश ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए उनके संबंधियों ने 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।

आंध्र प्रदेश की एक निचली अदालत के निलंबित न्यायाधीश के लक्ष्मी नरसिंहराव ने भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) के समक्ष किए अपने कबूलनामे में कहा कि जनार्दन रेड्डी के एक संबंधी दसाराधर्मी रेड्डी ने यह प्रस्ताव दिया था। एसीबी ने कुछ दिनों तक राव को हिरासत में रखा और अब वह न्यायिक हिरासत में हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com