सिर्फ प्री-वेडिंग फोटोशूट से नहीं चलेगा काम, प्री-वेडिंग ट्रिप भी ज़रूरी है जनाब

सिर्फ प्री-वेडिंग फोटोशूट से नहीं चलेगा काम, प्री-वेडिंग ट्रिप भी ज़रूरी है जनाब

प्रतीकात्मक तस्वीर

यकीन मानिए, शादी से ज्यादा 'अनप्रीडिक्टेबल' कोई रिश्ता नहीं हो सकता है। फिर चाहे वो 'लव' हो या 'अरेंज'।

क्यों ज़रूरी है प्री-वेडिंग ट्रिप
आप लव मैरेज करें या अरेंज, शादी से पहले ये जानना बेहद ज़रूरी है कि आपका पार्टनर कैसा है और उसके साथ आप कितने कंपैटिबल हैं। भारत जैसे देश में लिव इन रिलेशनशिप को मंज़ूरी मिली नहीं है, इसलिए दूसरा ऑप्शन ये है कि आप दोनों शादी से पहले एक ट्रिप पर साथ जाएं ताकि आप एक दूसरे को जान-समझ पाएं।

प्री-वेडिंग ट्रिप के फायदे

एक-दूसरे के साथ 'अकेले' वक्त बिताने का मौका मिलेगा
अगर आपकी अरेंज मैरेज हो रही है तो ये ट्रिपआपके लिए और भी ज़रूरी है। जाहिर है, घर वालों के बीच चाय-समोसे पर आप दोनों को इतना वक्त तो मिला न होगा किएक-दूसरे को जान समझ पाएं। इसलिए तमाम लाज-लिहाज के टेंशन से परे, आप दोनों किसी बढ़िया सी ट्रिप पर निकल जाएं, घूमें-फिरें, बात करें और ख्वाबों के महल बनाएं।
जनहित में जारी: प्री-वेडिंग ट्रिप को हनीमून समझने की भूल कतई न करें। बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं 
 


आपका पार्टनर कितना स्मार्ट है
आप ट्रिप के दौरान अपने दिनभर की प्लानिंग कैसे करते हैं, बजट कैसे तैयार करते हैं, ट्रिप के दौरान आई छोटी-बड़ी परेशानियों को कैसे हल करते हैं, ये सब आपके धैर्य और स्मार्टनेस को दर्शाता है। यही हाल है इस 'ट्रिप फॉर लाइफटाइम' जिसे आम बोलचाल में शादी भी कहते हैं, उसमें कब कौन सी परेशानी आ जाए पता नहीं। इसलिए प्री-वेडिंग ट्रिप पर आप ये जान जाएंगे कि आपका भावी जीवनसाथी कितना समझदार है।

केवल 'उन्हें' टेस्ट करने का ज़रिया ही नहीं, लिव इन रिलेशनशिप के हैं और भी फायदे...
ये हैं वो 10 ‘स्टूपिड’ कारण, जिनसे होता है कपल्स के बीच झगड़ा  
क्या आपके ब्वॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड को पसंद नहीं करते दोस्त?

आप साथ मिलकर कैसे तनाव का सामना कर सकते हैं

ट्रेन का मिस होना, सामान गुम हो जाना, परदेस भाषा समझ न आना, होटल में रूम न मिलना या किसी अनहोनी का घट जाना, ट्रिप के दौरान आपके साथ कुछ भी हो सकता है। इस लिहाज से प्री-वेडिंग ट्रिप ये  जानने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप इन हालातों में खुद पर कैसे संयम रखते हैं। या फिर इन मौको पर आपका पार्टनर अपना आपा खोकर दूसरों पर दोष मढ़ना या लड़ाई-झगड़े तो नहीं शुरू कर देता! 
टिप: ऐसी ट्रिप पर कुछ गलतिया जानबूझकर भी करें, ताकी सामने वाले को आप आजमा सकें।

आगे चलकर आपको कितने समझौते करने पड़ेंगे  
वैसे तो शादी के 20-25 साल बाद भी मियां-बीवी एक दूसरे को पूरी तरह समझने का दावा नहीं कर सकते हैं, तो मात्र एक ट्रिप में ही किसी को समझ पाने वाली बात फर्जी होगी। लेकिन आपका भावी जीवनसाथी किस बात को लेकर असहज महसूस करता है, आपकी कौन सी हरकत उन्हें अच्छी नहीं लगी, नई जगह और नए लोगों के बीच वो कैसे एडजस्ट करता है, ये सारी बातें तो आप ज़रूर जान सकते हैं। 


याद रहे, 'राज' और 'सिमरन' की एवरग्रीन लव स्टोरी भी एक ट्रिप के दौरान ही शुरू हुई थी...


अब केवल 'टॉल-डार्क-हैंडसम' होने से नहीं चलेगा काम, ये है परफेक्ट दूल्हे की 'चेकलिस्ट'
ब्रेकअप के बाद 'मूव ऑन' करने से नहीं चलेगा काम, अब 'ब्रेकओवर' है ज़रूरी...
प्यार और करियर में से किसी एक को चुनना हो, तो क्या फैसला करेंगे आप?

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com