इन 5 तरीकों से गर्मियों के कपड़ों को सर्दियों में करें इस्तेमाल

इन 5 तरीकों से गर्मियों के कपड़ों को सर्दियों में करें इस्तेमाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

मौसम के बदलते ही वॉर्डरोब को बदलना पड़ता है. सर्दियों में आपकी फेवरेट पोलो टी-शर्ट और प्रिंटेड स्कर्ट की जगह अब जैकेट्स और पैंट्स लेने वाले हैं. लेकिन क्या ऐसा करना ज़रूरी है. यह भी तो हो सकता है न कि इन्हें सर्दियों में भी पहन लें!

ये हैं वो तरीके जिनसे आप गर्मियों के कुछ कपड़ों को ठंड के मौसम में भी पहन सकते हैं.

  • स्लीवलेस टी-शर्ट के अंदर टर्टलनेक/हाईनेक पहनें और अपनी ड्रेस को विंटरप्रूफ बनाएं. 
 
  • स्कर्ट या शॉर्ट्स को टाइट्स और लंबे बूट्स के साथ टीम अप करें. ठंड से बचाने के साथ साथ ये आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे. चाहें तो साथ में जैकेट भी पहन सकते हैं. 
 
  • सैंडल्स के साथ प्रिंटेड मोजे पहनें. आप ड्रेस से मैचिंग जुराबें ट्राई कर सकते हैं. फिर देखिए कैसे आपका आउटफिट विंटररेडी लगता है.
  • वैसे तो फ्लावर प्रिंट या पोल्का, स्प्रिंग के दौरान अच्छे लगते हैं. लेकिन सर्दियों में आप ऐसी प्रिंट वाले कपड़ों के ऊपर प्लेन स्वेटर/जैकेट भी पहनें ताकि कॉलर और कफ्स के पास इनकी थोड़ी सी झलक के बहाने आपके लुक में फ्रेशनेस आ जाए.

मेकअप टिप्स:  है उम्र से कम दिखने की ख्वाहिश , तो नोट करें ये बातें...
नो शेव नवंबर: ऐसे रखें अपनी दाढ़ी का ख्याल
बेस्ट फ्रेंड की शादी में क्या पहनें? है दुविधा, तो बॉलीवुड अदाकाराओं से लें टिप्स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com