सेहत और स्टाइल का रखें ख्याल, सर्दियों में इस तरह पहनें साड़ी

सेहत और स्टाइल का रखें ख्याल, सर्दियों में इस तरह पहनें साड़ी

प्रतीकात्मक तस्वीर

सर्दियों में साड़ी के साथ सही कपड़ों का चुनाव आपको गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है. विनीत साड़ीज के निदेशक विनीत छज्जर ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं: 

  • साड़ी के साथ समान रंग के या अलग रंग के लंबे जैकेट, नेहरू जैकेट, मखमल या सिल्क के जैकेट आपको अलग लुक देने के साथ गर्म भी रखेंगे. जैकेट खरीदने के पहले कपड़े को परखना नहीं भूलें क्योंकि सर्दियों में गर्म रखने वाले कपड़े जरूरी हैं.
  • साड़ी के साथ स्कार्फ नहीं पहनें, क्योंकि इससे आपका पल्लू छिप जाता है, बल्कि आप स्कार्फ की तरह गर्दन पर पल्लू लपेटें. इससे आप और सुंदर लगेंगी. 
  • साड़ी के साथ जूती पहनें इससे आपके पैर गर्म भी रहेंगे और आप स्टाइलिश भी लगेंगी. 
  • पेटीकोट के बजाय लेगिंग्स या पैंट्स के साथ साड़ी लपेटें. इससे आपको गर्माहट मिलेगी. 
  • ब्लाउज की बजाय स्वेटर पहनें. यह कोई नया चलन नहीं है. फिटिंग स्वेटर पहनने से आपको गर्माहट भी मिलेगी और आप अच्छी भी दिखेंगी. आप पोलो नेक स्वेटर या केप भी पहन सकती हैं.
अब साड़ी में भी आप लग सकती हैं स्लिम एंड स्‍मार्ट, पर कैसे? जानें
सर्दी में बच्‍चों के लिए चुने ऐसे कपड़े, ठंड भी ना लगे और दिखे स्‍टाइलिश
जिम में घंटों पसीने बहाने के बाद भी नहीं कम हो रहा वज़न, तो ये है वजह...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com