हार्पर कॉलिन्स ने भारत में 25 साल किए पूरे, जेएलएफ में मनेगा उत्‍सव

हार्पर कॉलिन्स ने भारत में 25 साल किए पूरे, जेएलएफ में मनेगा उत्‍सव

प्रकाशन क्षेत्र की कंपनी हार्पर कॉलिन्स को इस साल भारत में परिचालन करते हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. इस बात का उत्सव मनाने के लिए कंपनी ने कई प्रकार के प्रचार अभियान शुरू किए हैं.

इस उत्सव की शुरुआत जयपुर में चल रहे साहित्योत्सव के दौरान हुई है. जयपुर साहित्‍य महोत्‍सव को भी इस वर्ष 10 साल पूरे हो गए हैं. हार्पर कॉलिन्स इंडिया, हार्पर कॉलिन्स वर्ल्डवाइड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है और इसने भारत में 1992 में अपना परिचालन शुरू किया था.

प्रचार अभियानों के तहत कंपनी ने जयपुर साहित्योत्सव में ‘हॉप ऑन हॉप ऑफ’ बसों का प्रबंध किया है, जो समारोह में लेखकों इत्यादि को आने-जाने की सेवा प्रदान कर रही है. इसके अलावा एक वीडियो भी कंपनी ने जारी किया है जो किताबों और पाठकों के रिश्ते को बयान करती है.

कंपनी के भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत पदमनाभन ने कहा कि भारत में इस साल हमें 25 और विश्व में 200 साल हो गए हैं.

इनपुट भाषा से

यहां पढ़ें साहित्‍य से जुड़ी और खबरें


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com