जयपुर साहित्य उत्सव : दस और वक्ताओं के नाम घोषित किए गए

जयपुर साहित्य उत्सव : दस और वक्ताओं के नाम घोषित किए गए

अगले साल जनवरी में होने वाले जयपुर साहित्य उत्सव में व्याख्यान देने वालों में 10 और नाम जोड़े गए हैं. आयोजन समिति ने मंगलवार को यह घोषणा की. 10 हफ्तों तक हर हफ्ते 10 वक्ताओं के नाम की घोषणा की जानी है. इसी क्रम में यह तीसरी घोषणा की गई.

इतिहासकार व लेखक रॉय फोस्टर और सांस्कृतिक समालोचक मार्गो जेफरसन पहली बार इस उत्सव में अपना व्याख्यान देंगे.

इनके अलावा जिन आठ नामों की घोषणा की गई है, उनमें उपन्यासकार अजय नवारिया, मंजू कपूर, मारकोस गिराल्ट टोरेंट, लेखिका नीलिमा डालमिया अधर, संगीत समालोचक अलेक्स रॉस, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और लेखक हा-जून चांग, लेखक और प्रसारणकर्ता लिंडा कोले तथा पत्रकार व लेखक जेरेमी पैक्समा शामिल हैं.

जयपुर साहित्य उत्सव गुलाबी शहर के दिग्गी पैलेस होटल में 19 से 23 जनवरी तक चलेगा. इसमें 250 जानेमाने लोगों के शामिल होने की संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com