नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद अरविंद केजरीवाल के निशाने पर आई बीजेपी

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद अरविंद केजरीवाल के निशाने पर आई बीजेपी

खास बातें

  • केजरीवाल ने कहा, सिद्धू पंजाब जाते, तो वह ड्रग्स की समस्या पर बोलते
  • केजरीवाल ने सवाल भी किया, आखिर बीजेपी किसे बचाना चाह रही थी
  • सिद्धू ने BJP पर आरोप लगाया था कि उन्हें पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया
नई दिल्ली:

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से बीजेपी पर लगाए गए आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि सिद्धू को पंजाब जाने दिया गया होता तो उन्होंने राज्य में मादक पदार्थों की समस्या पर बोला होता। केजरीवाल ने यह सवाल भी किया कि आखिर बीजेपी किसे बचाना चाह रही थी।

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''यदि सिद्धू पंजाब गए होते तो उन्होंने मादक पदार्थों के खिलाफ बोला होता, पर बीजेपी ने उन्हें जाने से रोक दिया... चौंकाने वाली बात...''
 


गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कई दिन की खामोशी तोड़ते हुए सोमवार को पत्रकारों के समक्ष दिए बयान में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उन्हें पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया था, और इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। हालांकि, सिद्धू ने उस वक्त अपने अगले कदम पर कुछ भी नहीं कहा था और यह भी नहीं बताया था कि वह 'आप' में शामिल होने जा रहे हैं या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com