गांधीनगर : अनशन पर बैठी एक दलित मां मांग रही इंसाफ, फौजी बेटे की हुई थी हत्‍या

गांधीनगर : अनशन पर बैठी एक दलित मां मांग रही इंसाफ, फौजी बेटे की हुई थी हत्‍या

अहमदाबाद:

गुजरात के सुरेन्द्रनगर ज़िले की रहनेवाली एक दलित महिला जेठीबेन का बेटा दिनेश फौज में था. उसे कई वीरता पुरस्कार भी मिले थे. लेकिन 2010 में जब वो अपने घर आया था तब गांव के कुछ दबंग अगड़ी जाति के लोगों के साथ कहासुनी होने के बाद उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.

आरोपी पकड़े गये लेकिन 2014 में निर्दोष भी छूट गये. आज जब पूरे देश में जवानों की वीरता की चर्चा है तब जेठीबेन अपने जवान बेटे की मौत का न्याय मांगने के लिए राजधानी गांधीनगर में अनशन पर बैठी है. वो कहती हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक बैठी रहेंगी. उनका बेटा फौज में था फिर भी इन्होंने मार दिया तो उनकी तो कोई सुरक्षा ही नहीं है.

जेठीबेन के साथ अन्य जगहों के सताये करीब 15 अलग अलग दलित परिवार राजधानी गांधीनगर में अनशन पर बैठे हैं. सभी का आरोप है कि दलितों पर होनेवाले जुल्मों में न्याय दिलाने के लिए सरकार संजीदा नहीं है. सरकार कहती है कि वो दलितों की मांगों के प्रति संजीदा है और उस पर विचार हो रहा है. लेकिन किसी ठोस कदम के अभाव में फौजी की मां को भरोसा नहीं हो पा रहा है कि उसके साथ न्याय होगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com