किसी को यह पूछने का अधिकार नहीं, मेरे बेडरूम में क्या होता है : सानिया मिर्जा

किसी को यह पूछने का अधिकार नहीं, मेरे बेडरूम में क्या होता है : सानिया मिर्जा

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा अपने खेल को लेकर तो सुर्खियों में रहती ही हैं, लेकिन गाहे-बगाहे वह अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की चुनौतियों को बयां किया। यही नहीं जो लोग उनके परिवार बढ़ाने से जुड़े सवालों में दिलचस्पी रखते हैं, उन्हें भी सानिया ने करारा जवाब दिया।
 

सानिया का दर्द
सानिया ने इस इंटरव्यू में कहा कि महिला होने के नाते आपको ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। यह समस्या भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में ऐसा होता है।
 

बच्चे को लेकर सवाल
सानिया से टेनिस से इतर अक्सर ऐसे सवाल भी किए जाते हैं कि आप बेबी कब प्लान कर रही हैं, वगैरह वगैरह? सानिया ने कहा, जब कोई ऐसा सवाल करता है तो मुझे यह बेहद अपमानजनक लगता है। सिर्फ इसलिए कि मैं एक पब्लिक फिगर हूं। इससे किसी को यह पूछने का अधिकार नहीं मिल जाता है कि मेरे बेडरूम में क्या होता है।
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लगातार मिल रही है सफलता
भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने दुनिया की नंबर 1 जोड़ी बनने का गौरव हासिल किया और इसके अलावा सिंगापुर में हुए WTA में भी वह विजेता रहीं।