उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गठबंधन को लेकर रहस्य बरकरार, राहुल गांधी ने कहा- मजा आएगा

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गठबंधन को लेकर रहस्य बरकरार, राहुल गांधी ने कहा- मजा आएगा

कांग्रेस की जनवेदना बैठक में राहुल गांधी ने यूपी के चुनाव को लेकर कहा- मजा आएगा.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलें जारी हैं. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भी गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले. उन्होंने आज रहस्यमय ठंग से कहा कि ''उत्तर प्रदेश में मजा आएगा.'' राहुल के इस बयान के अलग-अलग अर्थ लगाए जा रहे हैं.  

नोटबंदी के विरोध में आयोजित कांग्रेस की ‘जन वेदना’ बैठक के समापन के दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रहस्यमय लहजे में कहा कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस प्रदेश में चुनाव एक ‘‘मजेदार घटनाक्रम’’ होगा. उन्होंने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में मजा आएगा.’’

सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों का बाजार गर्म है. उक्त बैटक में कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्रीय दलों के मजबूत होने के खिलाफ जमकर बोला, और कांग्रेस को मजबूत बनाने पर जोर दिया. दूसरी ओर राहुल गांधी ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख निर्मल खत्री ने कहा, ‘‘जब भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत होती हैं, भाजपा मजबूत होती है. भारत की प्रगति हेतु, कांग्रेस को मजबूत बनना चाहिए और ऐसा होने के लिए क्षेत्रीय दलों को कमजोर होना चाहिए.’’
(इनपुट एजेंसी से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com