ट्विटर पर रिलायंस से किसने कहा 'जियो और जीने दो'

ट्विटर पर रिलायंस से किसने कहा 'जियो और जीने दो'

खास बातें

  • ट्विटर पर रिलायंस जिओ ट्रेंड किया जाने लगा
  • प्रतियोगी कंपनियां एयरटेल और वोडाफोन पर भी बात होने लगी
  • 'जीयो मेरे लाल' जैसी लाइनें इस्तेमाल की गईं
नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिओ मोबाइल से जुड़ी अहम घोषणाएं की जिसमें फ्री रोमिंग, फ्री वॉयस कॉल से लेकर 50 रुपये प्रति जीबी डाटा शामिल है. इस ऐलान के बाद ट्विटर पर रिलायंस के साथ साथ एयरटेल और वोडाफोन भी ट्रेंड करने लगे. हमेशा की तरह इस सबसे चर्चित खबर के बीच मज़ाक और कटाक्ष का दौर भी शुरू हो गया.

हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से इसकी शुरूआत मुकेश अंबानी ने ही कर दी जब उन्होंने इस बैठक के दौरान प्रतियोगी कंपनियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'जिओ सिर्फ 4जी है...ज्यादातर 2जी, कभी कभी 3जी और कभी कभार 4जी नहीं.' इस बीच ट्विटर पर @Urvashi लिखती है 'रिलायंस एजीएम के लिए सब कह रहे हैं जियो मेरे लाल.'
 



@शक्ति-Man ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जियो के टैरिफ सुनकर एयरटेल, वोडाफोन और आयडिया की मनोदशा कुछ इस तरह की है -
 


रिलायंस की प्रतियोगी कंपनियों की प्रतिक्रिया पर @Sanjay ने भी एक तस्वीर पोस्ट की है -
 

ऐसे ही एक मज़ाकिया ट्वीट में लिखा गया है - एयरटेल और आयडिया ने अंबानी से कहा है 'जियो और जीने दो'
 

@pracchannAstrin लिखते हैं - रिलायंस जियो, दूसरे मरो
 
@Nikhil ने भी एयरटेल और अन्य प्रतियोगी कंपनियों के प्रति चिंता कुछ इस तरह जताई है -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com