लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, कीमत 5 हजार से भी कम

लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, कीमत 5 हजार से भी कम

ZTE ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में जबरदस्त धमाका किया है। कंपनी ने 4जी स्मार्टफोन Blade Qlux 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत है 4,999 रुपये। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon।in पर मंगलवार से उपलब्ध होगा। ZTE, इस हैंडसेट के साथ Airtel का डबल डेटा ऑफर भी दे रही है।
 
ZTE Blade Qlux 4G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 1800MHz (Band 3) और 2300MHz (Band 40) बैंड सपोर्ट है। इसके अलावा डिवाइस LTE Cat. 4 नेटवर्क में 150Mbps डेटा स्पीड को सपोर्ट करता है।
 
आपको बता दें कि Blade Qlux 4G भारत में किसी नाम ब्रांड का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। इस मामले में हैंडसेट ने Xiaomi के Redmi 2 को पछाड़ा है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है।
 
Blade Qlux 4G डुअल सिम (GSM+GSM) स्मार्टफोन है जो Android 4.4 KitKat पर चलता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस को Android 5.0 Lollipop का अपग्रेड मिलेगा, लेकिन इसकी समयसीमा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।
 
यह 4.5 इंच के (480x854 pixels) FWVGA IPS डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस में 1.3GHz quad-core MediaTek (MT6732M) प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, साथ में है 1जीबी रैम। यह 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
Blade Qlux 4G में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, इसके साथ है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी के अलावा यह 3जी, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है।
 
स्मार्टफोन में 2200mAh की बैटरी है, जो कंपनी के मुताबिक 12 घंटे का टॉक टाइम देती है और इसका स्टैंडबाय टाइम 250 घंटे का है। Blade Qlux 4G स्मार्टफोन का साइज़ 134.5x67.4x10.3mm है और वजन 154 ग्राम। हैंडसेट में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर जैसे फीचर भी हैं।
 

 

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com