एचटीसी ने भारत में लॉन्‍च किया धांसू स्‍मार्टफोन M9 प्लस, कीमत 52,000 रुपये

नई दिल्‍ली : मोबाइल उपकरण कंपनी एचटीसी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में तीन नए मोबाइल हैंडसेट पेश किए। इनमें प्रीमियम 4जी स्मार्टफोन M9 प्लस भी है, जिसकी कीमत 52,500 रुपये है। यह हैंडसेट मई से बाजार में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा कंपनी का इरादा अपने 4जी हैंडसेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 20,000 रुपये से कम दाम के हैंडसेट पेश करने का है। एचटीसी के अध्यक्ष (वैश्विक बिक्री) तथा मुख्य वित्त अधिकारी च्या लिन चांग ने कहा, ‘भारत में M9 प्लस 52,500 रुपये में उपलब्ध होगा। यह अगले महीने से मिलेगा। हम भारत में अपनी बिक्री के सात प्रतिशत के लक्ष्य के करीब हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह 10 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।’

उन्होंने कहा कि कंपनी 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।

एचटीसी M9 प्लस में 5.2 इंच के क्‍वाड एचडी डिस्‍प्‍ले के साथ 20 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा लगा है। इसमें 64-bit MediaTek Helio X10 प्रोसेसर लगा है और 2.2GHz का ऑक्‍टा कोर Cortex-A53 CPU है। इस फोन की सीधी टक्‍कर एपल के आईफोन 6 और सैमसंग के गैलैक्‍सी एस-6 से होगी।

ये हैं एचटीसी M9 प्लस की खूबियां...
डिस्‍प्‍ले : 5.2 इंच
प्रोसेसर : 2.2GHz
फ्रंट कैमरा : 4 मेगापिक्‍सल
रीयर कैमरा : 20 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन : 1440x2560 पिक्‍सल
रैम : 3GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम : Android 5.0
स्‍टोरेज : 32GB
बैटरी : 2840mAh


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com