आ गया Intex का पावरफुल बैटरी वाला Android स्मार्टफोन, कीमत 8,599 रुपये

आ गया Intex का पावरफुल बैटरी वाला Android स्मार्टफोन, कीमत 8,599 रुपये

Intex ने अपने क्लाउड सीरीज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Cloud Power+ की कीमत है 8,599 रुपये। इस स्मार्टफोन को फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट Snapdeal से ही खरीदा जा सकता है। Intex Cloud Power+ के साथ कंपनी 599 रुपये का फ्लिप कवर मुफ्त दे रही है।

Intex Aqua Power and Aqua Power+ की तरह, Cloud Power+ की सबसे बड़ी खासियत 4000mAh की पावरफुल बैटरी है, जो कंपनी के अनुसार 17 घंटे का टॉक टाइम और 1,176 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। Intex Cloud Power+ की टक्कर पावरफुल बैटरी वाले Lenovo P780, Lenovo A5000, Lava Iris  Fuel 60 और Xolo Q3000 जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से है।

Cloud Power+ में 2जीबी का रैम है, यह भी फोन की एक और बड़ी खासियत है। डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन Android 5.0 लॉलीपॉप वर्जन पर चलेगा।

फोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 294ppi है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट के स्क्रीन में लेमिनेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek (MT6582M) प्रोसेसर पर चलेगा। इसमें Mali T760-MP2 GPU भी इंटिग्रेटेड है। Cloud Power+ स्मार्टफोन 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, साथ में एलईडी फ्लैश भी। वहीं, फिक्स्ड फोकस वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।

रियर कैमरे में पनोरमा, फेस ब्यूटी, लगातार शॉट, वॉयस कैपचर, एचडीआर, स्माइल शॉट, फेस डिटेक्शन, वॉल्यूम अप एंड डाउन की के इस्तेमाल के साथ कैपचर करने जैसे कई फीचर हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

3जी के अलावा Intex Cloud Power+ में GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध है। फोन के साइज की बात करें तो इसका डाइमेंशन 147x72x8.65mm है, जबकि वजन 156 ग्राम। फिलहाल यह फोन ब्लैक सिल्वर, शैंपेन, ब्लैक शैंपेन और व्हाइट शैंपेन कलर में उपलब्ध है। फोन में एक्सिलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे सेंसर फीचर भी दिए गए हैं।