जल्द ही आपका स्मार्टफोन देगा आपकी प्रेग्नेंसी की जानकारी

जल्द ही आपका स्मार्टफोन देगा आपकी प्रेग्नेंसी की जानकारी

बर्लिन:

अब आपका स्मार्टफोन आपके गर्भवती होने की जानकारी देगा और आपके रक्त में शूगर के स्तर की निगरानी भी करेगा।

जर्मनी की हनोवर यूनिवर्सिटी स्थित हनोवर सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी (हॉट) के शोधार्थियों ने स्मार्टफोन के लिए एक फाइबर ऑप्टिक सेंसर विकसित किया है, जिसका कई तरह के बॉयो मोल्युकर टेस्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें गर्भ होने का पता लगाना या डायबिटीज़ की निगरानी करना भी शामिल है।

शोधार्थियों के मुताबिक सेंसर की रीडिंग स्मार्टफोन पर एक एप्लीकेशन के जरिए चलेगी जो सही समय पर नतीजे प्रदान करेगा।

इसके उपयुक्त रूप से इस्तेमाल होने पर स्मार्टफोन यूजर शरीर में रक्त, पेशाब, लार, पसीना या सांस जैसी कई चीजों की जांच कर सकेगा।

मेडिकल उपयोग के मामले में सेंसर रीडिंग को स्मार्टफोन के जीपीएस सिग्नल से जोड़ा जाएगा और फिर यूजर नजदीक के मेडिकल स्टोर, अस्पताल या एंबुलेंस के लिए दिशानिर्देशित किए जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हनोहर विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी के निदेशक एवं अध्ययन से जुड़े कोर्ट ब्रेमर ने बताया कि हमारे पास स्मार्टफोन के लिए छोटे चिप विकसित करने की क्षमता है। यह अध्ययन ऑप्टिक्स एक्सप्रेस में प्रकाशित हुआ है।