Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 2 और MiPad टैबलेट

नई दिल्‍ली : चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी शियाओमी ने गुरुवार को देश में दो उपकरण लॉन्‍च किए, स्मार्टफोन Redmi 2 और MiPad श्रेणी का टैबलेट। Redmi 2 की कीमत 6,999 रुपये है, जिसके लिए रजिस्‍ट्रेशन गुरुवार को शाम छह बजे से शुरू होगा। इसके लिए ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर 24 मार्च को फ्लैश सेल किया जाएगा।

Xiaomi शियाओमी के भारतीय कारोबार के प्रमुख मनु जैन ने कहा, 'प्रथम फ्लैश सेल में 30 हजार से 40 हजार Redmi 2 बिकने का अनुमान है।' Redmi 2 में 4.7 इंच का डिस्प्ले, क्वाडकोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 4जी डुअल सिम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

MiPad टैबलेट का मूल्य 12,999 रुपये है। इसका डिस्प्ले 7.9 इंच है। 24 मार्च को यह फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। इन टैबलेटों पर इंटरनेट सिर्फ वाई-फाई से चलेगा। MiPad के बिक्री लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर Xiaomi के उपाध्यक्ष हुगो बर्रा ने कहा, 'हमने कोई लक्ष्य तय नहीं किया है। यह देश में हमारा पहला टैबलेट है। हम बाजार का परीक्षण कर रहे हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Xiaomi भारत में अपना एक उत्पादन केंद्र स्थापित करना चाह रही है। इस बारे में बर्रा ने कहा, 'भारत में उत्पाद शुरू करने में 12-18 महीने लग सकते हैं।' कंपनी ने भारत में जुलाई 2014 में कदम रखा है और दिसंबर 2014 तक 10 लाख उपकरणों की बिक्री कर ली है। कंपनी भारत में 2015 तक 100 विशेष सेवा केंद्र शुरू करना चाहती है। जैन ने कहा, 'हम भारत में कुछ अनुभव केंद्र भी खोलेंगे, जहां लोग जाकर Xiaomi के उत्पादों को देख परख सकते हैं। अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पहला अनुभव केंद्र खुल जाएगा।'