भारतीय टीम का जैक कैलिस बनना चाहता हूं : हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम का जैक कैलिस बनना चाहता हूं : हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की फाइल तस्वीर

कोलकाता:

युवराज सिंह ने हाल में भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी हार्दिक पांड्या की तुलना कैरेबियाई खिलाड़ियों से की, लेकिन बड़ौदा का यह युवा खिलाड़ी अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के दम पर दक्षिण अफ्रीका के महान जैक कैलिस की तरह बनना चाहता है।

पांड्या ने भारतीय टीम के 'ओपन मीडिया सत्र' में कहा, 'बड़ी चीजें सपने के साथ ही शुरू होती है। हां ये पूरे हो रहे हैं। मैं जैक कैलिस जैसा बनना चाहता हूं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जो कुछ किया, मैं वही भारत के लिए करना चाहता हूं।'

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनुसार पांड्या अपने कौशल में स्थिरता लेकर आया है, लेकिन साथ ही बताया कि उन्हें कुछ खास निर्देश नहीं दिए गए हैं। 23-वर्षीय पांड्या ने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे कुछ नहीं बताया गया। मुझे कोई निर्देश नहीं दिए गए। यह मेरे लिए अच्छा है। मैं अब परिस्थिति का आकलन कर सकता हूं जैसे कि मैं अंतरराष्ट्रीय दबाव सहन कर लेता हूं।'

उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलना उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। पांड्या ने कहा, 'आईपीएल ने मेरी जिंदगी बदली। पिछले साल इन्हीं दिनों में मैंने एक फोटो पोस्ट किया था कि मुझे मुंबई इंडियन्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा है। इस साल उसी दिन हमने एशिया कप जीता। एक साल के अंदर राष्ट्रीय टीम से खेलना और एशिया कप जीतना इसकी केवल कल्पना की जा सकती है। अब तक की यात्रा शानदार रही।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)