WT20 : विराट ने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उकसावे के बगैर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं

WT20 : विराट ने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उकसावे के बगैर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं

मोहाली में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली पर खास नजर रहेगी (फाइल फोटो)

मोहाली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहली में महत्वपूर्ण मैच से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को कहा है कि छोटे प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है और पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के खिलाफ दो करीबी जीत उनकी टीम के लिए सबक की तरह रही है। इस बीच विराट कोहली ने यह भी कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें किसी उकसावे की जरूरत नहीं होती और वह हालात के अनुसार खेलते हैं।

विराट ने फील्ड पर स्लेजिंग के सवाल पर कहा, ''मैं उकसावे के बगैर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैं हालात के हिसाब से फैसला लेता हूं। फील्ड पर वाद-विवाद से मेरे ऊपर कोई असर नहीं पड़ता।''

बांग्लादेश के खिलाफ मिली रोमांचक जीत पर कोहली ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के खिलाफ जीत अच्छी रही। इस प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है लेकिन हमारे स्पिनरों और हार्दिक ने बेहतरीन खेल दिखाया।’’

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘‘इस प्रारूप में आपको बल्लेबाजी और फील्डिंग में फोकस एकदम सटीक रखना होता है। भावनाओं में बहने से बचना होता है।’’

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन होगा, लेकिन भारत को जनवरी में 3-0 से मिली जीत का फायदा होगा।

विराट ने कहा, ‘‘आप हमेशा धमाकेदार जीत दर्ज करना चाहते हैं लेकिन ऐसा हमेशा संभव नहीं है। कई बार आपको कठिन हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है जैसा हमने पिछले दो मैचों में किया। हमने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से हम काफी सकारात्मक बातें ले सकते हैं। यह क्वार्टरफाइनल की तरह है और इसमें सिर्फ नतीजे पर खुश होने की बजाय यह सोचना जरूरी है कि हमने उन्हें कैसे हराया।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पूछने पर कि वह दबाव के हालात में संयम बनाए रखने के लिए पूजा पाठ या ध्यान करते हैं, तो कोहली ने कहा, ‘‘क्या मैं पूजा पाठ करने वाला लगता हूं। शुरुआत में मुझमें कई कमियां थी। मैं टैटू लगाने वाला लड़का था जो स्टायलिश कपड़े पहनता था। नकारात्मक चीजों पर फोकस करना आसान था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं रोज एक क्रिकेटर के तौर पर निखरना चाहता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि मेरी सारी मेहनत एक दिन रंग लाए।’’