आयरलैंड : डाकिये ने बिना पते के केवल नक्‍शे के आधार पर खत पहुंचाया

आयरलैंड : डाकिये ने बिना पते के केवल नक्‍शे के आधार पर खत पहुंचाया

लंदन:

आयरलैंड में बिना पते वाला एक खत पहुंचाने के लिए गुरुवार को एक डाकिये की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की गयी. उस खत पर पता नहीं लिखा था केवल हाथ से एक मानचित्र बना हुआ था जिसके सहारे डाकिये ने उसे उसके गंतव्य पर पहुंचाया.

द डेली टेलीग्राफ अखबार की खबर के अनुसार दुनिया के सबसे पुराने लाइटहाउस में से एक 'द हुक लाइटहाउस' ने अपने फेसबुक पेज पर खत की तस्वीर डाली.

तस्वीर में खत पर लाइटहाउस की तस्वीर बनी हुई थी और डाकिये की मदद के लिए लिखा था,''कृपया यहां पहुंचाएं.'' दक्षिणपूर्वी आयरलैंड के काउंटी वेक्सफोर्ड का यह डाकिया हाथ से बने मानचित्र की मदद से ही पत्र पहुंचाने में सफल रहा.

हुक पेनिनसुला प्रायद्वीप पर स्थित हुक लाइटहाउस ने फेसबुक पर लिखा, ''हमारा यह डाकिया तारीफ के काबिल है जो रेड डेव से आये इस खत को उसपर बने मानचित्र की मदद से पहुंचाने में सफल रहा.'' फेसबुक पर सैकड़ों लोगों ने इस तस्वीर को साझा किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com