चेन्नई में बेज़ुबान जानवर को दो-मंज़िला इमारत से फेंकने वाले दोनों शख्स गिरफ्तार

चेन्नई में बेज़ुबान जानवर को दो-मंज़िला इमारत से फेंकने वाले दोनों शख्स गिरफ्तार

चेन्नई:

दो सप्ताह पहले दो-मंज़िला इमारत की छत से नीचे फेंक दी गई कुतिया ज़िन्दा मिल गई है... उसकी एक हड्डी टूटी है, जिसका इलाज करवाया जा रहा है... इस बेज़ुबान को बचाने वाले श्रवण कृष्णन ने मंगलवार रात को अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, "दिल को रुला देने वाली बात यह है कि वह अब भी अपनी दुम हिला रही थी..."
 


श्रवण कृष्णन की इस पोस्ट के बाद चेन्नई के लोगों ने चैन की सांस ली है, जो उस वीडियो की वजह से गुस्से से भरे पड़े थे, जिसमें एक हट्टे-कट्टे आदमी ने मुस्कुराते हुए इस कुतिया को गर्दन के ऊपर की खाल से पकड़कर छत के किनारे पर खड़े-खड़े दो मंज़िल नीचे फेंक दिया था... इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि वह फेंके जाने से कुछ ही सेकंड पहले तक अपनी दुम हिला रही थी...
 
 
 


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा, और फिर स्थानीय लोगों ने कुतिया को छत से नीचे फेंकने वाले और यह दहशतनाक वीडियो बनाने वाले की पहचान की कोशिशें शुरू कर दीं... दोनों लोगों की पहचान चेन्नई में पढ़ रहे मेडिकल विद्यार्थियों गौतम सुदर्शन और आशीष पाल के रूप में हुई, जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया... गौतम वह शख्स है, जिसने कुतिया को छत से नीचे फेंका, जबकि आशीष ने वीडियो शूट किया...



इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चुकी पुलिस ने इससे पहले NDTV को बताया था कि दोनों आरोपी अपने-अपने गृहनगरों में जाकर छिपे हुए हैं... एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, "उनके अभिभावक उन्हें तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी से चेन्नई लेकर आ रहे हैं... हमें उम्मीद है कि वे दोपहर तक यहां पहुंच जाएंगे... और हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे..." मामले की तफ्तीश कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने पशुओं पर निर्ममता के खिलाफ बनाए गए कानून (प्रिवेन्शन ऑफ क्रूएल्टी टु एनिमल्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है..."
 
जांचकर्ताओं का कहना है कि इस बेज़ुबान पर लगभग दो हफ्ते पहले यह अत्याचार किया गया था... सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद पशुओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने दोषियों की पहचान के लिए अभियान शुरू कर दिया था, और पता चला कि वे अपने कॉलेज के आसपास ही कहीं किराये पर लिए गए कमरे में रहते हैं...
 

कुतिया के सुरक्षित मिल जाने के बाद उत्साहित लोगों ने एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है, और इसमें भी वह पूंछ हिलाती ही दिखाई दे रही है...
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com