संगीत में घुलेगा पक्षियों की सुरीली आवाज का रस, हो रही तैयारी

संगीत में घुलेगा पक्षियों की सुरीली आवाज का रस, हो रही तैयारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

एक अमेरिकी म्यूजिशियन बेन मिरिन पश्चिमी घाट के पक्षियों की प्राकृतिक सुरीली आवाज और मनुष्य की आवाज के संगम से बीटबॉक्स संगीत तैयार करने पर काम कर रहे हैं।

इस अनोखे प्रयास के लिए वह बेंगलुरु निवासी पक्षी इकॉलॉजिस्ट विद वी वी रॉबिन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बेन मिरिन ने कहा,  'यह पक्षियों के साथ संगीतमय जुगलबंदी होगी। इसके लिए मैं गाने वाले पक्षियों की आवाज रिकॉर्ड करुंगा और इसके बाद उन्हें बीटबॉक्स के साथ मिलाउंगा।'

वह जल्द ही पश्चिमी घाट के जंगल की एक सप्ताह की यात्रा आरंभ करेंगे जहां वह पक्षियों की आवाज रिकॉर्ड करने की कोशिश करेंगे। इस प्रकार का संगीत बनाने के लिए संगीत के साथ साथ पक्षियों के बारे में भी समझ होने की आवश्यकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

युवा संगीतकार ने कहा, 'पक्षियों की प्रजातियों और उनकी चहचहाहट की प्रकृति समझना बहुत जरूरी है। इसे इस प्रकार से मानवीय आवाज के साथ मिलाया जाएगा कि वह पक्षियों के गीतों के साथ अच्छी तरह मिल जाए।' मिरिन न्यूयॉर्क में स्थानीय पक्षियों और अपनी आवाज का इस्तेमाल करके संगीत तैयार कर रहे हैं।