यह ख़बर 13 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सरकारी कार्यालयों में फूल लेकर जा रहे हैं हजारे समर्थक

खास बातें

  • सभी अधिकारियों से भ्रष्टाचार को खत्म करने में सहयोग करने के आग्रह के साथ मैं अन्ना हूं लिखी हुई गांधी टोपियां और गुलाबों के गुलदस्ते दिए जा रहे हैं।
धनबाद:

दिल्ली में अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन खत्म होने के बाद भी इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं ने झारखंड के धनबाद शहर में सरकारी अधिकारियों को फूल और सफेद टोपियां देना जारी रखा है। आईएसी के जिला संयोजक विजय झा ने बताया, सभी अधिकारियों से भ्रष्टाचार को खत्म करने में सहयोग करने के आग्रह के साथ मैं अन्ना हूं लिखी हुई गांधी टोपियां और गुलाबों के गुलदस्ते दिए जा रहे हैं। विजय ने कहा कि आईएसी की धनबाद इकाई के सदस्य लगभग रोज वाणिज्य कर, बिक्री कर, जिला परिवहन कार्यालय, सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय, बीडीओ और सीओ समेत कई विभागों के चक्कर लगाते हैं। उन्होंने कहा, इसे गांधीगिरी कहिए या अन्नागिरी, हम इस तरीके में विश्वास करते हैं। अधिकारियों को दिए ज्ञापन में हम उनसे लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यालय के निर्धारित समय से ज्यादा वक्त बिताने का आग्रह करते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com