यह ख़बर 17 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अफसर से परेशान फौजी चढ़ा टावर पर

खास बातें

  • रुड़की में इंजीनियर्स रेजिमेंट में काम करने वाले इस जवान का कहना है कि उसे छुट्टियां देने में अफसर आनाकानी करते थे। यही नहीं उसके साथ मारपीट भी की गई और उसकी सैलरी रोक दी गई है।
नई दिल्ली:

दिल्ली के अजमेरी गेट के पास सेना का एक जवान एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया। रुड़की में इंजीनियर्स रेजिमेंट में काम करने वाले जवान के मुत्थू का कहना है कि उसे छुट्टियां देने में अफसर आनाकानी करते थे। पिता की मौत के एक साल पूरे होने पर होनेवोल कार्यक्रम के लिए उसने तीन दिनों की छुट्टी मांगी थी, लेकिन उसे एक दिन की ही छुट्टी मिली।

उसके कुछ महीनों बाद मिली छुट्टी से जब वह लौटा, तो अफसर ने उसके साथ मारपीट की और उसका कहना है कि उसकी सैलरी रोक ली गई है, जिससे परेशान होकर वह टावर पर चढ़ा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस जब भी उसे उतारने की कोशिश करती, वह और ऊपर चढ़ जाता। उसने मांग की कि रक्षा मंत्रालय से कोई जिम्मेदार अधिकारी जब उससे बात करने आएगा, तभी वह नीचे उतरेगा। देर रात तक भी यह जवान टावर पर चढ़ा रहा।