अर्नाल्ड श्वार्जनेगर बनना चाहते थे अमेरिका के राष्ट्रपति, जानें क्यों नहीं लड़ सकते चुनाव

अर्नाल्ड श्वार्जनेगर बनना चाहते थे अमेरिका के राष्ट्रपति, जानें क्यों नहीं लड़ सकते चुनाव

अर्नाल्ड (फाइल फोटो)

लंदन:

हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने ख्वाहिश जताई है कि काश वह इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए योग्य होते.

फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 तक आठ साल तक कैलिफोर्निया के गर्वनर रहे ‘टर्मिनेटर’ के अभिनेता ऑस्ट्रेलिया में जन्म लेने के कारण राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने में अक्षम हैं. उनकी सोच थी कि अगर वह योग्य होते तो रिपब्लिकन उम्मीदवारी के लिए अभियान चलाने का यह सही समय होता.

हाल ही में अर्नाल्ड ने खुलासा किया था कि वह राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को वोट नहीं देंगे.

उन्होंने कहा था, अगर मैं अमेरिका में जन्मा होता तो मैं भाग लेता, क्योंकि अब दौड़ में शामिल होने का यह एक बहुत ही अच्छा समय है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com