यह ख़बर 28 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बेल्जियम की चॉकलेट कंपनी को महंगा पड़ रहा 'ISIS' नाम

बेल्जियम की चॉकलेट दुनिया के बेहतरीन चॉकलेट्स में शुमार हैं, लेकिन एक बेल्जियम चॉकलेट कंपनी को अपना नाम भारी पड़ रहा है और अब वह अपना नाम बदलने जा रही है।

इस चॉकलेट कंपनी ने पिछले ही साल अपना पुराना नाम बदल कर आईएसआईएस रखा था। असल में इस बेल्जियम चॉकलेट कंपनी इटालो सुइस के मार्केटिंग मैनेजर डिजायरी लाइबीर्ट को पता ही नहीं था कि अलकायदा से टूटे किसी आतंकी संगठन का नाम आईएसआईएस है।

1923 में शुरू हुई इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स का नाम आईएसआईएस था तो ये नाम ठीक लगा था। डिजायरी का कहना है कि अगर पता होता कि किसी आतंकवादी संगठन का नाम आईएसआईएस है तो यह नाम कभी न रखते और उन्हें यह जानकारी अपने अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से मिली, जब ग्राहकों ने कहा कि ऐसे नाम वाले चॉकलेट वे नहीं खरीद सकते।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सालाना पांच हजार टन चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी ने अब नाम बदल कर लाइबीर्ट रख लिया है, लेकिन वेबसाइट पर अब तक नाम बदला नहीं गया है।