अगले महीने एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बिल्कुल पास से गुज़र सकता है

अगले महीने एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बिल्कुल पास से गुज़र सकता है

वॉशिंगटन:

अगले महीने की पांच तारीख को एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बिल्कुल पास से होकर गुजरेगा, हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा। इस क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से 9,000-17,000 किलोमीटर की दूरी से गुजरने की संभावना है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेपीएल के अनुसार, वैज्ञानिकों ने इस क्षुद्रग्रह का नाम 2013 'टीएक्स68' रखा है और यह पृथ्वी के बिल्कुल नजदीक से नियमित तौर पर गुजरेगा, लेकिन इससे पृथ्वी के वातावरण को शायद ही कोई नुकसान पहुंचेगा।

चंद्रमा से भी ज्यादा पास
इस घटना की सबसे अहम बात है कि यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी के इतना नजदीक से गुजरेगा, जितना चंद्रमा भी कभी पृथ्वी के नजदीक नहीं रहा। यह क्षुद्रग्रह आकार में बमुश्किल 100 फुट व्यास वाला है जो अगले साल सितंबर में दोबारा गुजरेगा और फिर 2046 में और उसके भी बाद 2097 में फिर से पृथ्वी के पास होकर गुजरेगा। हालांकि किसी भी बार यह पृथ्वी को कोई नुकसान पहुंचाने की स्थिति में नहीं होगा।
 
सीएनईओएस के प्रबंधक पॉल चोडास का कहना है कि 'अगले तीन बार इस क्षुद्रग्रह के पृथ्वी के पास से गुजरते हुए पृथ्वी से टकराने की संभावना बिल्कुल नहीं है और चिंता की कोई बात नहीं है। बल्कि भविष्य में यह पृथ्वी से थोड़ा दूर ही चला जाएगा।'
गौरतलब है कि 2013 में 65 फुट व्यास का एक क्षुद्रग्रह रूस के चेल्याबिंस्क में पृथ्वी से टकराया था जिसमें संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था और करीब 1,500 लोग घायल हो गए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com