यह ख़बर 02 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ब्रिटेन की पियक्कड़ किशोरियों की तादाद सबसे अधिक

खास बातें

  • ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट दर्शाती है कि ब्रिटेन में 55 प्रतिशत किशोरियां कम से कम एक माह में एक बार पांच अथवा उससे अधिक पैग एक साथ लेती हैं।
लंदन:

यूरोप में पियक्कड़ किशोरियों की संख्या के लिहाज से ब्रिटेन शीर्ष पर है। सन् 2007 की यूरोपियन स्कूल सर्वे परियोजना पर आधारित ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट दर्शाती है कि ब्रिटेन में 55 प्रतिशत किशोरियां कम से कम एक माह में एक बार पांच अथवा उससे अधिक पैग एक साथ लेती हैं। इन्हें ‘बिन्जे ड्रिंकर्स ’ कहा जाता है।

इस लिहाज से ब्रिटिश किशोरियां यूरोप में एक बार में इतनी अधिक शराब पीने के मामले में शीर्ष पर हैं। इसके बाद पुर्तगाल माल्टा और एस्तोनिया की बालिकाओं का नम्बर आता है।

रिपोर्ट के अनुसार बिन्जे ड्रिंकिग के मामले में ब्रिटेन के लड़कों का प्रतिशत 52 है जबकि माल्टा में यह 62 फीसदी और लातविया में 60 प्रतिशत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट को जांच के लिए कामन हेल्थ की चयन समिति को सौंप दिया है। विभाग ने चेतावनी है कि रात को बाहर निकलने से पहले अधिक शराब का सेवन करने वाले युवा अपराधों में अधिक लिप्त होते हैं।