यह ख़बर 31 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में हर रोज चोरी होते हैं 30 मोबाइल

खास बातें

  • राजधानी दिल्ली में हर रोज कम से कम 30 मोबाइल फोन चोरी होते हैं। इस माह दिल्ली में मोबाइल फोन चोरी होने के 966 मामले दर्ज हुए हैं।
New Delhi:

राजधानी दिल्ली में हर रोज कम से कम 30 मोबाइल फोन चोरी होते हैं। इस माह दिल्ली में मोबाइल फोन चोरी होने के 966 मामले दर्ज हुए हैं। सबसे ज्यादा मामले उत्तर पूर्वी दिल्ली से आए जहां 368 मामले दर्ज हैं। दूसरे स्थान पर 166 मामलों के साथ मध्य दिल्ली है। पिछले साल राजधानी से एक साल में कुल 10,484 मोबाइल चोरी हुए थे।दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे स्थान पर उत्तर दिल्ली आती है जहां 133 मामले दर्ज हैं । 102 मामलों के साथ दक्षिणपश्चिमी दिल्ली चौथे स्थान पर है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक नई दिल्ली जिले में मोबाइल चोरी की 64, दक्षिण दिल्ली में 43 और बाहरी दिल्ली में इस महीने 32 मोबाइल चोरी हुए हैं। नई दिल्ली में दर्ज मोबाइल चोरी के 64 मामलों में 31 संसद मार्ग पुलिस स्टेशन, 21 तिलक नगर थाने और 12 बाराखम्भा रोड थाने में दर्ज हैं जबकि कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और तुगलक रोड थाने में मोबाइल चोरी का कोई मामला दर्ज नहीं है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com