यह ख़बर 14 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कुत्तों को लेकर विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

खास बातें

  • चंडीगढ़ के दो नामी परिवारों के बीच कुत्तों को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ और बात सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची।
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ के दो नामी परिवारों के बीच कुत्तों को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ और बात सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची। शीर्ष न्यायालय ने शुक्रवार को झगड़े में शामिल दोनों परिवारों के सद्बुद्धि की आशा की और अपने विवाद को खत्म करने को कहा।

न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की पीठ ने फैशन डिजायनर डिम्पी गुजराल और पंजाब-हरियाणा के पूर्व न्यायाधीश एसएस ग्रेवाल के परिवार वालों को मामला सर्वसम्मति से सुलझाने को कहा। दोनों परिवार के सदस्यों के बीच इस बात पर झगड़ा हो गया कि ग्रेवाल को यह संदेह था कि गुजराल अपने कुत्ते को जानबूझकर उनके घर के पास ले जाकर पेशाब कराते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com