यह ख़बर 07 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गली के कुत्ते को पीटना पड़ा महंगा! थाने में मुकदमा दर्ज

खास बातें

  • काशी की सड़कों पर अगर आप राह चलते किसी आवारा कुत्ते को पीट रहे हैं तो हो जाएं सावधान... नहीं तो दर्ज हो सकता है मुकदमा! ऐसा ही वाकया तब हुआ जब एक पार्क के पास कुछ लोग सड़क के कुत्ते की पिटाई लोहे के रॉड और डंडे से करने लगे!
वाराणसी:

काशी की सड़कों पर अगर आप राह चलते किसी आवारा कुत्ते को पीट रहे हैं तो हो जाएं सावधान... नहीं तो दर्ज हो सकता है मुकदमा! ऐसा ही वाकया तब हुआ जब एक पार्क के पास कुछ लोग सड़क के कुत्ते की पिटाई लोहे के रॉड और डंडे से करने लगे!

वहां से गुजर से राहगीर अशोक भट्टाचार्य की नजर जब इस वाकये पर पड़ी तो फिर क्या था... जानवरों से प्रेम करने वाले अशोक अपने आप को संभाल नही पाए और कुत्ते को बचाने के लिए लोगों से अनुरोध करने लगे लेकिन उनके बात को कोई क्यों मानता! दुखी अशोक ने थाने का रुख कर लिया और पुलिस से भी काफी जद्दोजहद के बाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया।

अशोक बेजुबान कुत्ते को पीटे जाने को लेकर इतना दुखी थे कि उन्होंने सीधे थानाध्यक्ष से संपर्क किया। पुलिस को भी जब यह समझ में आया कि जानवरों से प्रेम करने वाले अशोक सही कह रहे हैं तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ध्यान रहे पशु अधिनियम के तहत दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा और अर्थ दंड भी हो सकता है।