यह ख़बर 01 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अब गुमनाम रहकर भी कर सकेंगे फेसबुक का इस्तेमाल...

सैन फ्रांसिस्को:

फेसबुक ने अपने एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं का भरोसा बढ़ाने के लिए गुमनाम रहकर फेसबुक का उपयोग करने से जुड़ा एप्लिकेशन पेश किया है।

फेसबुक के सह-संस्थापक और प्रमुख मार्क जुकरबर्ग लंबे समय तक कहते रहे हैं कि उपयोक्ताओं को एक ऑनलाइन पहचान रखनी चाहिए, लेकिन अब उपयोक्ताओं को गुमनाम रहकर इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर काम करने का मौका मिलेगा। फेसबुक ने डाटा एप्लिकेशन की पहुंच को नियंत्रित करने के तरीके को भी सुव्यवस्थित किया है।

मार्क जुकरबर्ग ने एक सम्मेलन में इन बदलावों और फेसबुक को एप्लिकेशन के लिए ज्यादा स्थिर मंच बनाने की भी घोषणा की। जुकरबर्ग ने कहा, ''लोगों को शक्ति और नियंत्रण देने से वे सभी एप्लिकेशन पर भरोसा करेंगे... यह सभी के लिए सकारात्मक पहल है...''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मौके पर कंपनी ने कहा कि गुमनाम लॉग-इन (एनॉनिमस लॉग-इन) का उपयोग करना आसान है और वे (उपयोक्ता) फेसबुक पर बिना व्यक्तिगत सूचनाएं दिए इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।