यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 2013 के सबसे बड़े दानवीर

फाइल फोटो

सिएटल:

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान 2013 में सबसे बड़े दानवीर अमेरिकी रहे और उन्होंने फेसबुक के 1.8 करोड़ शेयर दान किए, जिसका मूल्य 97 करोड़ डॉलर से अधिक रहा।

क्रानिकल ऑफ फिलैनथ्रापी की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग का दान 2013 में सबसे बड़ा दान रहा और पत्रिका ने 50 सबसे बड़े दानवीर अमेरिकियों की सूची में जुकरबर्ग दंपत्ति को शीर्ष पर रखा है।

शीर्ष 50 दानवीरों ने पिछले साल 7.7 अरब डॉलर दान दिया और 2.9 अरब डालर दान देने का वादा किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पत्रिका के संपादक स्टैसी पामर ने कहा, इतने अधिक दान से यह मजबूत संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है।